Meri Chokhat Pe Chal Ke Aaj Lyrics | मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये हैं लिरिक्स,

Pt anupam sharma shastri
1

 meri chokhat pe chal ke aaj lyrics, 

मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये हैं लिरिक्स, 


मेरी चौखट पे चल के आज

चारो धाम आये हैं

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये हैं


कथा शबरी की जैसे

जुड़ गयी मेरी कहानी से

ना रोको आज धोने दो चरण

आँखों के पानी से


बहोत खुश हैं मेरे आंसू

के प्रभु के काम आये हैं

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है


तुमको पा के क्या पाया है

सृष्टि के कण कण से पूछो

तुमको खोने का दुःख क्या है

कौसल्या के मन से पूछो


द्वार मेरे ये अभागे

आज इनके भाग जागे


बड़ी लम्बी इन्तेज़ारी हुई

रघुवर तुम्हारी तब

आयी है सवारी


संदेशे आज खुशियों के

हमारे नाम आये है

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है


दर्शन पा के हे अवतारी

धनि हुए हैं नैन पुजारी

जीवन नइयाँ तुमने तारी

मंगल भवन अमंगल हारी

मंगल भवन अमंगल हारी


निर्धन का तुम धन हो राघव

तुम ही रामयण हो राघव

सब दुःख हरना अवध बिहारी

मंगल भवन अमंगल हारी


मंगल भवन अमंगल हारी

मंगल भवन अमंगल हारी


चरण की धुल ले लूँ मैं

मेरे भगवन आये है

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है


मेरी चौखट पे चल के आज

चारो धाम आये हैं

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये हैं


Bhajan video 




यह भी पड़े - बहुत सुंदर भजन 

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!